फिरोजपुरः जिले में गोलियां चलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कोई न कोई वारदात सामने आ रही है। अभी मोची बाजार में युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सुलझा नहीं था कि आज लगातार दूसरे दिन भी फिरोजपुर के बगदादी गेट के पास से गोलीबारी की घटना सामने आई है। जहां एक्टिवा सवार 2 लोगों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल व्यक्ति का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते घायल कपिल पुत्र अर्जुन निवासी मक्खू गेट ने बताया कि वह बाइक पर किसी काम से जा रहे थे कि बगदादी गेट के पास एक्टिवा सवार विने और 1 अन्य व्यक्ति ने उसे घेर लिया और पहले उन्होंने हाथापाई की और बाद में एक व्यक्ति ने पिस्तौल निकालकर उन पर फायर कर दिया। इस दौरान गोली उनकी टांग पर लगी।
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। लोगों ने उन्हें सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। वहीं डॉक्टरों ने उन्हें फरीदकोट रेफर कर दिया है। पीड़ितों ने पुलिस को मामले की शिकायत दे दी है। सूचना मिलने पर संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।