होशियारपुर: विधायक और मेयर के कार्यप्रणाली पर लगातार सोशल मीडिया पर कथित तौर पर टिप्पणी करने के आरोप में देर सायं साइबर पुलिस ने पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा के नजदीकी राजेन्द्र परमार को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार शाम साइबर सेल की पुलिस ने मामले की जांच के लिए बुलाया और बाद में गिरफ्तार कर लिया है।
राजेन्द्र परमार की गिरफ्तारी के खिलाफ लोग देर रात तक पुलिस व कानून का सहारा लेने की कोशिश में जुटे रहे वहीं दूसरी तरफ साइबर सेल पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है। जब इस संबंध में पूर्व कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा से पूछा तो उन्होंने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस धक्केशाही कर राजेन्द्र परमार को जांच के नाम पर बुलाकर गिरफ्तार किया है। वह एडवोकेट के संपर्क कर रहे हैं व इस मामले में पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ कोर्ट में जाऊंगा।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर राजा ठाकुर व डडवाल विजय के नाम से लगातार विकास के मुद्दे को लेकर सत्ताधारी दल के विधायक व नगर निगम के मेयर के कार्यप्रणाली पर लगातार सवालिया निशान उठा रहे थे। इस मामले में अक्टूबर महीने में धीरज शर्मा निवासी हरिनगर की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के अधीन केस दर्ज किया था। पुलिस जांच के अनुसार राजा ठाकुर के नाम से फेक आईडी बनाकर राजेन्द्र परमार ही सोशल मीडिया पर विधायक जिंपा व उनके बड़े भाई व मेयर पर गलत कमेंट्स व पोस्ट डाला करता था। आज इसी मामले की जांच के लिए राजेन्द्र परमार को बुलाया गया जहां उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इसी मामले में दूसरे आरोपी डडवाल विजय की तलाश कर रही है।
डीएसपी (सिटी) देवदत्त शर्मा का कहना है कि सोशल मीडिया पर फेक आईडी से विवादित पोस्ट डालने के मामले में राजेन्द्र परमार को साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक फरार आरोपी फरार है। पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।