कपूरथला: पाकिस्तान में लापता हुई पंजाब की सिख श्रद्धालु सरबजीत कौर का वीडियो सामने आया है। जिसमें वह पाकिस्तानी नागरिक नासिर हुसैन के साथ निकाह कबूल करती दिख रही हैं।
पाकिस्तान में लापता हुई सरबजीत कौर का निकाह कबूल करते हुए वीडियो आई सामने#SarabjitKaur #PakistanNikah #MissingCaseUpdate #IdentityChange #ViralVideo pic.twitter.com/u02rA0Bmg8
— Encounter India (@Encounter_India) November 15, 2025
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरबजीत ने इस्लाम कबूल कर शादी की है। सिख संगठनों ने मामले की पारदर्शी जांच की मांग की है। दरअसल, जारी वीडियो में सरबजीत कौर निकाह कबूल करने की बात करती नजर आ रही है। महिला का कहना है कि वह उक्त युवक को पिछले 9 सालों से जानती है तथा अपनी मर्जी से उसके साथ निकाह कर रही है। उक्त वीडियो सामने आने से इस बात की पूरी तरह से पुष्टि हो गई है कि उक्त महिला ने पाकिस्तानी युवक से निकाह कर लिया है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर शेखुपुरा की मस्जिद में निकाहनामा वायरल हो रहा है। ऐसे में दावा किया गया कि उन्होंने इस्लाम स्वीकार कर नाम बदलकर ‘नूर हुसैन’ रखा और निकाह किया।
बता दें कि उक्त महिला पाकिस्तान दर्शन करने गए जत्थे में शामिल थी, जोकि वापिस भारत नहीं लौटी। उक्त महिला के वापिस न लौटने पर जांच एजेंसियों में हड़कंप मच गया तथा मामले की छानबीन के बाद पता चला कि उक्त महिला ने पाकिस्तान में निकाह कर लिया है। सरबजीत कौर कपूरथला में स्थित एक गांव की रहने वाली है।