पंजाब के ओरिका और पारस स्पाईसिस समूह ने सराहा प्रयास
बेरोजगारी के दौर में युवाओं को रोजगार दिलाना उत्तम कार्य-डा प्रत्यूष
बददी/सचिन बैंसल: हिमाचल प्रदेश के हर कोने में जाकर बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने व उनको कैरियर काऊंसलिंग करके सही दिशा की ओर जोडऩे पर मिशन रोजगार हिमाचल के प्रांत संयोजक डा रणेश राणा को पंजाब के औद्योगिक घरानों ने सम्मानित किया है। यहां आयोजित एक समारोह के दौरान पंजाब के प्रसिद्व फूड प्रोडक्ट समूह ओरिका व मसाला समूह पारस स्पाईसिस के महाप्रबंधक डा प्रत्यूष भटट ने हिमाचल दौरे के दौरान डा रणेश राणा को सम्मानित किया।
उन्होने कहा कि जिस प्रकार डा रणेश राणा ने छोटे से पहाडी प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए उद्योग नगरी बददी में रोजगार की राहें तलाशी और उनके कैरियर को लेकर संजीदगी दिखाई वो काबिले तारीफ है। अब तक मिशन रोजगार हिमाचल की टीम पहले चरण में एक साल में 21 रोजगार मेले आयोजित कर चुकी है। डा. प्रत्यूष भटट ने कहा कि रणेश राणा ने हिमालया जनकल्याण समिति संस्था के माध्यम से जो रोजगार की मुहिम चलाई है वो उद्योगों व बेरोजगारों के बीच एक सेतू का काम कर रही है। दोनो को एक दूसरे की जरुरत है और वो आपूर्ति इसके माध्यम से हो रही है। उन्होने मिशन रोजगार की टीम को पंजाब के मोगा स्थित अपने यूनिटों के भ्रमण के लिए आमंत्रित किया।
अगला रोजगार मेला घुमारंवी व बिझडी में-डिंपल
वहीं मिशन रोजगार की प्रभारी डिंपल परमार ने बताया कि अगला रोजगार मेला 20 नवंबर को घुमारंवी के मिलन पैलेस में रखा गया है। 23 नवंबर को जिला हमीरपुर के बडसर विधानसभा के तहत ब्लाक समिति हाल बिझडी में रोजगार मेला रखा गया है।