हर गांव हर पंचायत तक पहुंचेगी हमारी टीमें-विचित्र पटियाल
मिशन रोजगार के तहत 20 वां रोजगार मेला होगा आयोजित-डिंपल
बद्दी/सचिन बैंसल: मिशन रोजगार के तहत अगला रोजगार मेला जिला बिलासपुर के घुमारवीं में आयोजित किया जा रहा है। यह मेला घुमारंवी के मिलन पैलेस में 20 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस मेले का उद्देश्य क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं, महिलाओं को रोजगार व प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध कराना है। लघु उद्योग संघ के चेयरमैन विचित्र सिंह पटियाल व घुमारवीं निवासी सामाजिक कार्यकर्ता पंकज चंदेल ने बताया कि इस 20वें रोजगार मेले में विभिन्न औद्योगिक इकाइयों, निजी कंपनियों में रोजगार देने हेतु टीम द्वारा साक्षात्कार लिए जाएंगे व बेरोजगारों का पंजीकरण निशुल्क किया जाएगा। पंकज चंदेल ने आगे बताया कि इस मेले में निजी क्षेत्र से जुड़ी प्रतिष्ठित कंपनियां भी मेले में भाग लेकर युवाओं का मौके पर ही साक्षात्कार लेंगी और योग्य अभ्यर्थियों का चयन करेंगी। इस रोजगार मेले में बीटेक आईटीआई एम बी ए, बाहरवीं पास, तथा अन्य कोई भी 18 से 40 साल के बीच का पुरुष या महिला जिसे कोई भी डिग्री डिप्लोमा किया हो वह भाग ले सकता है तथा अपने साथ अपने सारे डॉक्यूमेंट आधार कार्ड पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है।
उन्होने बताया कि इससे स्थानीय युवाओं को सीधे रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। चंदेल ने कहा कि इस प्रकार के रोजगार मेले से न केवल युवाओं को नौकरी के अवसर मिलेंगे बल्कि उन्हें स्वावलंबन एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में भी प्रेरणा मिलेगी। लघु उद्योग संघ के चेयरमैन विचित्र सिंह पटियाल व हिमालया एनजीओ की प्रभारी डिंपल परमार ने बताया कि क्षेत्र के सभी बेरोजगार युवाओं, स्नातक छात्रों, तकनीकी शिक्षा प्राप्त अभ्यर्थियों और स्वरोजगार में रुचि रखने वाली महिलाओं से आह्वान किया है कि वे इस मेले में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और लाभ उठाएँ। यह रोजगार मेला क्षेत्र के विकास, युवाओं की उन्नति में मील का पत्थर साबित होगा।