एएसआई राजेश ठाकुर ने किया बच्चों को जागरूक
बद्दी/सचिन बैंसल: पीएम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बद्दी में सात दिवसीय एनएसएस शिविर के दूसरे दिन शिविर में मौजूद बच्चों को नशे के ऊपर जागरूक किया गया। जिसमें बद्दी पुलिस के एएसआई राजेश ठाकुर ने बच्चों को नशे के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि नशा एक बहुत ही बुरी चीज है। जिसकी लत अक्सर युवाओं को लग जाती है ,लेकिन अगर किसी उनके आसपास रहने वाला कोई युवा नशे की लत में लगा हुआ है तो उसके साथ प्यार से व्यवहार करें। उसे नशे को छोड़ने के लिए प्रेरित करें ।उसका मन ध्यान खेल और पढ़ाई की ओर लगे ।उसके साथ अधिक समय व्यतीत करें ताकि उसे नशे की जरूरत ना पड़े। इस मौके पर एनएसएस प्रभारी रजत व अन्य अध्यापक गण व शिविर में मौजूद सभी विद्यार्थी मौजूद रहे।