होशियारपुर। जिले भर में एसएसपी के दिशा-निर्देशों पर नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 83,760 नशीली गोलियां और कैप्सूल समेत तीन को गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई सीआईए स्टाफ और मॉडल टाउन थाने की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर की है।
मामले संबंधी डीएसपी सिटी देव दत्त शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए होशियारपुर और मॉडल टाउन पुलिस ने छापेमारी की। जिसके दौरान कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से भारी मात्रा में नशीली गोलियां और कैप्सूल बरामद किए गए। उन्हें अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और आगे की पूछताछ की जाएगी।
