फगवाड़ा। जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खाद्य विभाग में नौकरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी फगवाड़ा माधवी शर्मा ने बताया कि डीएसपी फगवाड़ा भारत भूषण की निगरानी में सदर थाने के एसआई कृपाल सिंह ने विभिन्न मामलों में मुख्य आरोपी सतपाल सिंह पुत्र जगीर सिंह निवासी गिल्को ग्रीन, होशियारपुर रोड, फगवाड़ा को गिरफ्तार कर उसके पास से 1500 खाली बोरियां बरामद की हैं।
जिनमें से गेहूं को पीसकर आटा बनाकर बेचा जाता था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने माना कि उसने यह गेहूं और चावल कलूचा एग्रो को बेचे थे।
एसपी के अनुसार इसके बाद पुलिस ने आरोपी सोनिक कलूचा पुत्र सतपाल कलूचा निवासी मोहल्ला, शहीद भगत सिंह नगर, नजदीक संजीवनी अस्पताल, फगवाड़ा को नामजद किया है। जिसकी गिरफ्तारी अभी बाकी है। पुलिस ने आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर रिमांड हासिल कर लिया है और पूछताछ की जा रही है, जिससे इस घोटाले से संबंधित और भी अहम सनसनीखेज खुलासे होने की संभावना है।