फगवाड़ा। जिले से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां, जालंधर-फगवाड़ा मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन नौवजनाओं जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गये। इसके तुरंत बाद उन्हें इलाज के लिये जालंधर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन एक नौवजान की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसकी पहचान पहचान नंदराम वासी उत्तरांचल के रहने वाले के रूप में हुई है। मृतक का पोस्टमार्टम करा वारिसों को सौंप दिया गया है।
इधर, घटना बारे जानकारी देते हुए डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि तीनों बाइक सवार नौजवान तेज रफ्तार में से बाइक चला रहे थे, इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन के साथ जा टकरा गये जिससे ये हादसा हो गया। साथ ही अज्ञात वाहन के बारे में पता लगाया जा रहा है।