अजनाला: विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल ने आज हल्के के कई गांवों में टूटी सड़कों और अन्य बुनियादी ढांचों को ठीक करने के लिए 2 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को उद्घाटन किया। इस दौरान धालीवाल ने कहा कि अजनाला के लोगों ने जो भरोसा उन पर जताया है। उसको कायम रखते हुए वे इस हल्के को हर क्षेत्र में नंबर वन विधानसभा क्षेत्र बनाने का लक्ष्य रखते हैं।
इस दौरान कार्यक्रम में धालीवाल को हाल ही में पंजाब का चीफ स्पोक्सपर्सन नियुक्त किए जाने पर भी बधाई दी गई। उन्होंने कहा कि इसके लिए वो पार्टी के आभारी हैं कि उन्हें इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। वे इसे पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ निभाएंगे। इसके अलावा अमृतसर देहात के एसएसपी मनिंदर सिंह को सस्पेंड करने पर भी धालीवाल ने प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा कि पंजाब में जो भी अधिकारी नशा तस्करी या फिर गैंगस्टरवाद का साथ देगा उसके खिलाफ मुख्यमंत्री भगवंत मान सख्त कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने यह साफ किया है कि नशे के मामलों में किसी भी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी। जत्थे के साथ पाकिस्तान जाकर विवाह करने वाली महिला की उन्होंने कड़ी निंदा की।
धालीवाल ने कहा कि ऐसी गतिविधियां बिल्कुल गलत है और किसी भी रुप में यह स्वीकार नहीं की जाएगी। कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। धालीवाल ने जनता को यह भरोसा भी दिलवाया कि अजनाला का विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी।