मुख्य अतिथि के रूप में गौरव कुमार हुए शामिल
ऊना/सुशील पंडित: महावीर यूथ क्लब लोहारा द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन आज उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गौरव कुमार ने शिरकत की और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
मुख्य अतिथि गौरव कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि समाज में ऐसे खेल आयोजनों का निरंतर होना बेहद आवश्यक है, ताकि युवा नशे जैसी बुराइयों से दूर रहकर खेलों की ओर अग्रसर हों। उन्होंने कहा कि खेल न केवल स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली प्रदान करते हैं, बल्कि अनुशासन, ऊर्जा और सकारात्मक सोच का भी संचार करते हैं। उन्होंने महावीर यूथ क्लब लोहारा के पदाधिकारियों, आयोजन समिति और सभी खिलाड़ियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।