कोडरमा: ट्रक को ओवरटेक करते समय स्कूली बस के हादसाग्रस्त होने का मामला सामने आया है। हादसे में दो दर्जन छात्राएं घायल हुई है। जानकारी अनुसार जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्राएं एजुकेशनल टूर के लिए राजगीर जा रही थीं। घटना शनिवार सुबह कोडरमा घाटी के नौवां माइल के पास हुई। प्रिंसिपल अमिताभ कुमार ने बताया कि कक्षा 11वीं की 75 छात्राएं एजुकेशनल टूर पर निकली थीं।
बस एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में उसके पिछले हिस्से से टकरा गई और सड़क किनारे खाई में जा गिरी। दुर्घटना में बस चालक भी घायल हुआ है। दुर्घटना के बाद तुरंत लोगों ने पेट्रोलिंग वाहन को सूचना दी। पेट्रोलिंग टीम ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचित किया और घटनास्थल पर पहुंची। घायलों के अलावा सभी बच्चों को वापस विद्यालय भेज दिया गया है और यह भ्रमण रद्द कर दिया गया है। इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद डीसी सहित तमाम आला अधिकारी भी सदर अस्पताल पहुंचे और घायल छात्राओं का हालचाल जाना। डीसी ऋतुराज ने घटना को लेकर दुख प्रकट करते कहा कि कुछ बच्चियों को ज्यादा चोटें लगी हैं। हालांकि अधिकतर छात्राओं को हल्की फुल्की चोटें आई हैं।