मोगा: लुधियाना रोड पर गांव मेहना के पास रविवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़े एक ट्रक के पीछे तेज रफ्तार i20 कार जा टकराई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मोगा समाज सेवा सोसाइटी की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत मोगा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल प्रशासन ने एक घायल की हालत गंभीर देखते उसे मेडिसिटी अस्पताल रेफर कर दिया।
घायल गुरजीत सिंह, जो कार की पिछली सीट पर बैठे थे ने बताया कि उनके पिता पिछले 10 दिनों से DMC लुधियाना अस्पताल में भर्ती हैं और वे उनकी देखभाल कर रहे थे। रविवार को उनके अंकल, जो पिता के साथ नौकरी करते हैं, अस्पताल में मिलने आए थे। गुरजीत भी उनके साथ ही जीरा लौट रहे थे।
कार में हाकम सिंह (ड्राइवर) और अजीत सिंह आगे बैठे थे। पता नहीं अचानक से ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हाकम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। अजीत सिंह का इलाज DMC में चल रहा है। हम सभी जीरा के रहने वाले हैं और जीरा ही जा रहे थे कि मेहना के पास हादसा हो गया। मौके पर पहुंची थाना मेहना पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में लग रहा है कि कार की रफ्तार तेज थी या संतुलन बिगड़ गया। ट्रक सड़क किनारे खड़ा था और i20 कार पीछे से टकराई है।