ऊना /सुशील पंडित: राजकीय महाविद्यालय ऊना में अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव ( ग्रुप 3 ) 12/11/2025 से 15/11/2025 के आयोजन में 14/11/2025 के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर सेवानिवृत्त प्रोफेसर मिसेज प्रेम शुक्ला ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की । उन्होंने अपने संबोधन में छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि छात्रों को कभी मेहनत से डरना नहीं चाहिए अपितु सभी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए । अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने आगे बताया कि वे स्वयं विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लिया करती थीं और विजेता भी रहती थीं । उप – प्राचार्य प्रोफेसर पुनीत प्रेम ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा उनका महाविद्यालय परिसर में आगमन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया ।

प्रथम सत्र में लोक नृत्य की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गईं , जिसमें राजकीय महाविद्यालय नगरोटा, राजकीय महाविद्यालय चम्बा , राजकीय महाविद्यालय नादौन , एचपीयू डिपार्टमेंट ऑफ इवनिंग स्टडीज, राजा वीरभद्र सिंह राजकीय महाविद्यालय सीमा रोहड़ू , महाराणा , राजकीय महाविद्यालय संघरा, राजकीय महाविद्यालय पालमपुर की प्रस्तुतियां शामिल थीं ।
द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय चौकी मनियर के प्राचार्य बलविंदर राणा रहे । उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि छात्रों को प्रतिदिन कम से कम एक घंटे पुस्तकालय में बिताना चाहिए । उन्होंने छात्रों को जीवन और कैरियर के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी साथ ही सांस्कृतिक गतिविधियों में खुलकर हिस्सा लेने की बात कही । उप – प्राचार्य प्रोफेसर पुनीत प्रेम ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया ।
द्वितीय सत्र की रंगारंग प्रस्तुतियों में राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय चौरा मैदान शिमला , राजकीय महाविद्यालय नाहन , राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ , वाई एस परमार राजकीय महाविद्यालय नाहन , राजकीय महाविद्यालय थुरल कांगड़ा , राजकीय महाविद्यालय सोलन , राजकीय महाविद्यालय भरमौर, राजकीय महाविद्यालय ऊना , राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर तथा अन्य महाविद्यालयों की प्रस्तुतियां हुईं । इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी टीचिंग, नॉन टीचिंग एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे ।