नशा मुक्त समाज के लिए हर वर्ष करवाया जाता है चार दिवसीय क्रिकेट मैच – कुलदीप
बद्दी/सचिन बैंसल:बिल्लाँवाली यूथ क्रिकेट क्लब द्वारा नशे से दूर रखने और खेलों की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से नशा मुक्त समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दशहरा मैदान बद्दी में किया जा रहा है । इस चार दिवसीय क्रिकेट मैच प्रतियोगिता में बद्दी, नालागढ़, कालका, पंचकुला तथा चंडीगढ़ की 36 टीमें हिस्सा ले रही हैं । मुख्य संरक्षक कुलदीप सिंह ने कहा कि खेल हमारे जीवन में अनुशासन, फिटनेस और सकारात्मक ऊर्जा लाते हैं, जो युवाओं को गलत आदतों और नशे से दूर रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ।
जानकारी देते हुए दून यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि क्लब द्वारा हर वर्ष युवाओं को खेल से जुड़ने और नशे जैसी बुरी आदतों से बचने के लिए यह क्रिकेट प्रतियोगिता करवाई जाती है । जिसमें दूर ूदर से आए हुए खिलाड़ी मैदान में खूब पसीना बहा रहे हैं । यह प्रतियोगिता 13 से 16 नवंबर तक करवाई जाएगी । फाइनल मैच जीतने वाली टीम को आयोजकों द्वारा ट्रॉफी तथा 51 हजार नकद राशि वहीं दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को ट्रॉफी तथा 31 हजार नकद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा ।
इसके अलावा तीसरे व चौथे स्थान पर आने वाली टीमों को भी क्रमशः 11 हजार व इकतर सौ की नकद राशि प्रदान की जाएगी । बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन व मैन आफॅ द सीरीज को भी इक्यावन सौ की नकद राशि भेंट की जाएगी ।
रामकुमार बिल्लाँवाली की ओर से खिलाड़ियों के लिए लगाया है अटूट लंगर
चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के सफल आयोजन व खिलाड़ियों की सुविधा के लिए रामकुमार बिल्लाँवाली ने सुबह का नाश्ता व दोपहर के भोजन के लिए मैदान में ही अटूट लंगर की व्यवस्था की है । जिससे ख्लिाडियों की किसी भी प्रकार की परेशानी न हो । 16 नवंबर रविवार को फाईनल मैच खेला जाएगा और उसी दिन मुख्य अतिथि द्वारा विजेता टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा । इस अवसर पर कुलदीप सिंह, जसमेर सिंह, हरपाल सिंह हैप्पी, राजकुमार राजा, कमल कुमार, अजीज, विकी सरपंच, पवन तथा लंगर सेवा प्रमुख रामकुमार बिल्लाँवाली उपस्थित रहे ।