पठानकोटः पठानकोट अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय लोगों में दहशत का माहौल बन गया, जब कुछ लोग एक वाहन का पीछा कर रहे थे। इस दौरान सिविल वर्दी में आई पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए वाहन को घेर लिया। घटना स्थल पर मौजूद लोग सिविल ड्रेस में की गई कार्रवाई को लेकर डर गए। बाद में लोगों को पता चला कि सीआईए स्टाफ और आबकारी विभाग ने यह कार्रवाई की है।
जिन्होंने पठानकोट अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग पर झाकोलाड़ी के पास एक नाका लगाया था, जिन्हें नाके के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि एक वाहन में अवैध शराब की तस्करी हो रही है। जिसके आधार पर उन्होंने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, तो चालक ने गाड़ी भगा ली।
वहीं सीआईए स्टाफ ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी का पीछा करके उसे रोका और चालक को गिरफ्तार कर लिया। गाड़ी की तलाशी के दौरान उसमें से 22 पेटी अवैध शराब बरामद हुई, जिसके आधार पर अवैध शराब का मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर पलविंदर ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर उन्होंने गाड़ी का पीछा किया, जिसमें से 22 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है, मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।