सांसद चन्नी, रंधावा, प्रताप बाजवा सहित नेताओं को लेकर कही ये बात
तरनतारनः जिले में विधानसभा उपचुनाव को लेकर इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ नर्सिंग में बनाए काउंटिंग सेंटर में वोटिंग हुई। इस चुनाव में आप पार्टी के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू ने जीत हासिल की। आप पार्टी के उम्मीदवार हरमीत संधू की जीत का ऐलान होने पर आप पार्टी में जश्न मनाया जा रहा है। वहीं इस जीत के जश्न पर आप के पूर्व मंत्री कुलदीप धालीवाल ने कांग्रेस और भाजपा नेताओं पर जमकर निशाने साधे।
उन्होंने कांग्रेस प्रधान और सीनियर नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि राजा वडिंग और प्रताप बाजवा की गर्दन से कीला लोगों ने निकाल दिया। वहीं जालंधर से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी, रंधावा, प्रताप बाजवा सहित नेताओं को लेकर कहा कि वह मुख्यमंत्री बनने के अब सपने लेना छोड़ दें। वहीं भाजपा के केंद्रिय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू को लेकर कुलदीप धालीवाल ने कहा कि 2-2 मुख्यमंत्रियों के साथ चुनाव प्रचार करने वाला रवनीत बिट्टू भी उनकी बात नोट कर लें कि भाजपा को कभी भारी वोट नहीं मिलेंगे।