तरनतारनः जिले में विधानसभा उपचुनाव को लेकर इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ नर्सिंग में बनाए काउंटिंग सेंटर में सुबह 8 बजे से वोटिंग जारी है। वोटिंग की गिनती के 15 राउंड पूरे हो गए है। अब एक राउंड की गिनती बाकी रह गई है। लेकिन वोटिंग के रूझानों में आप पार्टी के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू ने बड़ी लीड हासिल कर ली है और उनकी जीत तय मानी जा रही है। दरअसल, 15वें राउंड में आप उम्मीदवार 11317 की लीड हासिल कर रही है। आप पार्टी के उम्मीदवार हरमीत संधू की जीत का ऐलान होने से पहले ही आप पार्टी में जश्न का माहौल शुरू हो गया। आप पार्टी के कार्यकर्ता पहले से ही ढोल लेकर आप पार्टी के दफ्तर और काउंटिंग सेंटर के बाहर पहुंच गए है।
इसकी वीडियो भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि आप पार्टी के नेता व कार्यकर्ता अभी से भांगड़ा डालकर जीत का जश्न मनाने लग गए है। 10 वें राउंड के बाद ही शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार सुखविंदर कौर काउंटिंग सेटंर छोड़कर निकल गई थी। काउंटिंग सेंटर छोड़ने के बाद बाहर आने पर मीडिया ने जब सवाल पूछने की कोशिश की तो सुखविंदर कौर यह कहकर वहां से चली गई वह जल्द वापिस आ रही है। इसके बाद मीडिया से सुखविंदर कौर ने दूरी बनाए रखी।
इस उपचुनाव को लेकर एसएसपी सुरिंदर लांबा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में शांतिमय ढंग से वोटों की गिनती हो रही है। पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है। 450 से ज्यादा पुलिस कर्मी नाकेबंदी और पेट्रोलिंग पर तैनात किए गए है। वहीं सेंसटिव बूथों को लेकर कहा कि सभी बूथों पर शांतिमय ढंग से वोटिंग हुई। उन्होंने जिले के इलाका वासियों का शांतिमय ढंग से वोटिंग करने का आभार व्यक्त किया।
बता दें कि पहले दो राउंड में शिरोमणि अकाली दल (SAD) की उम्मीदवार सुखविंदर कौर रंधावा को बढ़त मिली थी, लेकिन तीसरे राउंड में उनकी लीड कम हो गई थी, वहीं अगले दो राउंड में आप उम्मीदवार आगे निकल गए। आप पार्टी के उम्मीदवार 40169 वोट, शिरोमणि अकाली दल उम्मीदवार को 28852 वोट मिले है। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार करणबीर सिंह बूर्ज 14010 वोट मिले।
वहीं भाजपा के उम्मीदवार हरजीत सिंह संधू को 5762 वोट मिले। वहीं अकाली दल वारिस पंजाब दे के उम्मीदवार मनदीप सिंह को 18315 वोट मिले। इस उपचुनाव में नीटू शटरां वाले को 414 वोट मिले। गौर हो कि इस चुनाव में यहां 11 नवंबर को 60.95% वोटिंग हुई थी। हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव (2022) में इस सीट पर 65.81% वोटिंग हुई थी। जिसमें आप पार्टी ने चुनाव जीत हासिल की थी।