तरनतारनः तरनतारन में विधानसभा उपचुनाव को लेकर इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ नर्सिंग में बनाए काउंटिंग सेंटर में सुबह 8 बजे से वोटिंग जारी है। शुरुआती दौर में अकाली दल की उम्मीदवार सुखविंदर संधू आगे चल रही थी, लेकिन चौथे और 5वें राउंड में आप पार्टी के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू ने मात दे दी। लगातार दो राउंड से आप के उम्मीदवार आगे चल रहे है। 16 राउंड में से 5 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है।
जिसमें पहले दो राउंड में शिरोमणि अकाली दल (SAD) की उम्मीदवार सुखविंदर कौर रंधावा को बढ़त मिली थी, लेकिन तीसरे राउंड में उनकी लीड कम हो गई थी, वहीं अगले दो राउंड में आप उम्मीदवार आगे निकल गए। आप पार्टी के उम्मीदवार 11727 वोट, शिरोमणि अकाली दल उम्मीदवार को 11540 वोट मिले है। 187 वोटों से आप पार्टी के उम्मीदवार आगे चल रहे है।
कांग्रेस उम्मीदवार करणबीर सिंह बूर्ज 6329 वोटों पर तीसरे नंबर पर चल रहे है। वहीं भाजपा के उम्मीदवार हरजीत सिंह संधू को 1197 वोट मिले। वहीं अकाली दल वारिस पंजाब दे के उम्मीदवार मनदीप सिंह को 4744 वोट मिले। गौर हो कि इस चुनाव में यहां 11 नवंबर को 60.95% वोटिंग हुई थी। हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव (2022) में इस सीट पर 65.81% वोटिंग हुई थी। जिसमें आप पार्टी ने चुनाव जीत हासिल की थी।
