ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश में जब से कांग्रेस पार्टी की सरकार चल रही है तब से पूरे प्रदेश में माफिया राज व्याप्त है इस माफिया को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है सरकारी तंत्र पंगु बन गया है। ऊना विधानसभा क्षेत्र में तो माफिया चरम पर है क्योंकि ऊना राजनीतिक संरक्षण के चलते माफिया का अड्डा बन गया है। 2012 से 2017 तक इससे पहले जब कांग्रेस की सरकार प्रदेश में थी तो रेत और चिट्ठा माफिया केवल सक्रिय ही नहीं हुआ था बल्कि उस समय भी प्राप्त सरकारी संरक्षण के चलते यहां माफिया से जुड़े लोग खूब फूले ,वर्तमान सरकार के चलते अब फिरौती माफिया एवं शराब माफिया पिछले तीन वर्षों में पूरी तरह से अपने पैर पसार चुका है जिसके चलते अब यहां गैंगवार भी शुरू हो गए हैं। जिलाधीश महोदय को दिए गए ज्ञापन में विधायक सदर सतपाल सिंह सती ने यह बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में अवैध खनन माफिया तो सारे रिकॉर्ड तोड़ चुका है ऊना का बच्चा-बच्चा जानता है की यह अवैध खनन कौन करवा रहा है? कौन इस खनन माफिया से जुड़े लोगों से राजनैतिक संरक्षण की एवज में अपना हिस्सा वसूल रहा है ?यूं तो जिलाधीश कार्यालय द्वारा एक आदेश जारी कर 1 जुलाई से 15 सितंबर तक सभी प्रकार की खनन गतिविधियों पर रोक लगाई गई थी, सभी खनन पट्टों माइनिंग लीज इस अवधि के लिए निलंबित कर दी गई थी, इसके बावजूद धड़ल्ले से खनन माफिया अवैध खनन करता रहा है तो यहां यह भी उल्लेखनीय है कि स्वां नदी पर बने झलेडा पुल से लेकर संतोषगढ़ के आगे पंजाब सीमा तक कोई भी वैध माइनिंग लीज नहीं है, क्योंकि यह सब पूर्व भाजपा सरकार के समय में रद्द कर दी गई थीं इसके बावजूद स्वां नदी में कांग्रेसी नेता के संरक्षण में जेसीबी, पोकलेन मशीनें लगाकर अवैध खनन किया जा रहा हैं ,आप स्वयं इसके साक्षी हैं क्योंकि ऊना के फतेहपुर में जो टिप्पर जेसीबी व पोकलेन मशीनें पकड़ी गई, वह सब कांग्रेस से जुड़े लोगों की हैं आप समय मौके पर गए थे, और आपकी उपस्थिति में यह मशीनें पकड़ी गईं थीं।इस ज्ञापन के माध्यम से हम आपसे इन मशीनों के बारे में विस्तृत जानकारी सार्वजनिक करने का आग्रह करते हैं यह भी बताया जाए कि कांग्रेस का वह कौन नेता है जो इनको बचाने के लिए प्रशासन पर दबाव डालता है।
विधायक सदर सतपाल सिंह सत्ती ने आगे बताया की लेकिन बड़े दुख व खेद का विषय है कि स्वां नदी और खड्डों में राजनीतिक आकाओं के संरक्षण के चलते जो भारी मशीनरी द्वारा अवैज्ञानिक तरीके से अवैध खनन हो रहा है उसके चलते न केवल तटीयकरण के बांध अपितु स्वां नदी का अस्तित्व भी खतरे में पड़ गया है स्वां नदी का झलेडा पुल व संतोषगढ़ पुल तथा रामपुर खडड पर टूटा पुल का इस का जीता जागता नमूना है। स्वां नदी पर बने फूलों की नींव खोखली होती जा रही हैं।
ऊना विधानसभा में कांग्रेस के नेता के संरक्षण में अवैध खनन, लॉटरी, जुआ माफिया, अवैध शराब माफिया दनदना रहा है? वहीं अब अवैध हथियारों के प्रयोग से कट्टा संस्कृति भी बढ़ रही है जिसका जीता जागता उदाहरण जखेडा गांव में चली गोली है। जिलाधीश महोदय कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि संतोषगढ़ के शुभम नामक युवक को खनन माफिया के लोगों ने किडनैप करके इतना पीटा कि वह बाल बचा लेकिन आज तक इस घटना का मुख्य आरोपी पुलिस से पकड़ा नहीं गया? मैहतपुर की एक दुकान में बार-बार जुआ खेलने वाले लोग जुआ खेलते हुए पकड़े जा रहे हैं लेकिन मुख्य आरोपी को पुलिस नहीं पकड़ पा रही है आखिर ऐसा किस नेता के इशारे पर हो रहा है इसे जनता जानना चाह रही है।
उन्होंने जिलाधीश महोदय को कहा कि विधानसभा क्षेत्र अवैध हथियारों का प्रयोग करने वालों का अड्डा बनता जा रहा है इसे सख्ती से रोका जाए अन्यथा परिस्थितियों बेकाबू हो रही हैं। ऊना में जो गैंगवार की शुरुआत हो गई है इसका सीधा संबंध भी अवैध धंधों से है यह प्रशासन के निकम्मेपन का का जीता जागता परिणाम है कि ऊना जिला में व्यापारियों से करोड़ों रुपए की फिरौती मांगी जा रही हैं। अवैध धंधों से जुड़े लोगों ने बड़ी मात्रा में संपत्तियां बना ली हैं हमारा आपसे आग्रह है कि ऊना विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न माफिया से जुड़े लोगों की संपत्तियों की ईडी द्वारा जांच व लगातार जिला में हो रहे जानलेवा बारदातों की सीबीआई जांच करवाने की सिफारिश करें क्योंकि माफिया को राजनीतिक संरक्षण के चलते उन विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा प्रशासन मूक व असहाय है राजनीतिक आकाओं के संरक्षण के चलते अवैध खनन व अवैध धंधे नहीं रुकते हैं तो आने वाले समय में उन्हें भाजपा जनता के सहयोग से एक बड़ा आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन एवं सरकार की होगी।
इस मौके पर भाजपा प्रवक्ता विनय शर्मा, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र कुमार, मंडल अध्यक्ष राहुल शर्मा, जिला महामंत्री पाहु लाल भारद्वाज, मंडल महामंत्री नरेंद्र ठाकुर, दिनेश कुमार जिला मीडिया प्रभारी, हरपाल गोगी, रजत सिंह, रजत राना, विक्की सैनी, रजत राना, नवदीप सैनी, विनय आगरा, खामोश, जसविंदर सिंह, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रुपिंदर सिंह, पुरुषोत्तम भाटिया, अनीश ठाकुर, विकासपुरी, विनोद पूरी MC,चेयरमैन अशोक धीमान जी, राजेश दत्त, धीरज चौधरी, अरविंद शर्मा, एससी मोर्चा महामंत्री भूपेंद्र कुमार, पुरुषोत्तम भाटिया, नवी सैनी व अन्य मौजूद थे।