पटियालाः युद्ध नशेयां विरुद्ध तहत सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए पुलिस लगातार नशीले पर्दाथ बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। पुलिस प्रशासन द्वारा विभिन्न अभियान चलाकर नशा तस्करों पर जहां कार्रवाई की जा रही है। वहीं नशे से ग्रस्त लोगों को भी जागरूक कर नशा छोड़ने की नसीहत दी जा रही है। वहीं आम जनता से भी अपील की जा रही है कि जो भी नशा बेचता है उसकी सूचना दी जाए, ताकि नशा तस्करों पर नकेल कसी जा सके।
इसी कड़ी के तहत नाभा पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली गोलियों के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पहले भी नशीली गोलियां बेचने के मामले में नामजद रह चुका है।
जानकारी देते एसएचओ नाभा सरबजीत सिंह चीमा ने बताया कि उन्होंने पुलिस टीम की सहायता से एक युवक को 3150 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी को पुराने किले से काबू किया है। आरोपी पहले भी नशीली गोलियां बेचने के मामले में नामजद रह चुका है जिसे 10 साल की सजा हुई थी जिसमें से युवक ने 4 साल की सजा काट ली थी और अभी पैरोल पर चल रहा था। पुलिस ने आरोपी का रिमांड हासिल किया है जिससे पूछताछ के बाद उसके बैकवर्ड और फारवर्ड लिंक पता किए जाएंगे, ताकि पता लगाया जा सके कि वह किससे यह गोलियां लेकर आया था। मामले की आगामी जांच अभी जारी है।