जालंधर, ENS: पंजाब के एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ विदेशों में शो कर रहे है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में दिलजीत दोसांझ ने लाइव शो किया है। वहीं अब न्यूजीलैंड शो से पहले ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में होने वाले शो से पहले दिलजीत ने ऑस्ट्रेलिया से विदाई ली। इस दौरान कई फैंस उनसे गले लगकर रोने लगे। दिलजीत ने कहा कि अपने इन फैंस के प्यार के लिए मेरे पास थैंक यू शब्द भी छोटा है। अब फिर ऑस्ट्रेलिया में कभी इससे भी बेहतरीन अंदाज में मिलेंगे। इसके बाद दिलजीत अपनी टीम के साथ जहाज में बैठ जाते हैं।
इसका वीडियो भी शूट करते हैं। दिलजीत के इस वीडियो को एक हफ्ते में ही 10 मिलियन व्यू मिल चुके हैं। दिलजीत का ऑस्ट्रेलिया शो कवर करने वाली कैमरा पर्सन ने भी शो के अनुभव सांझा किए। उसने कहा कि दिलजीत के स्टेज पर आते ही पॉजिटिव एनर्जी आती है। मैं खुशनसीब हूं कि मुझे उनका शो कवर करने का मौका मिला। उसने कहा कि ये शो मुझे जिंदगी भर याद रहे, इसके लिए मैंने अपनी बाजू पर ऑरा-2025 टूर का टैटू बनवा लिया है। इसके बाद वह दिलजीत के नए रिलीज हुए गीत को गॉड ब्लेस कहते हैं। कैमरा पर्सन ने कहा कि दिलजीत के गीतों से उसे प्यार हो गया है।
ट्रोलर्स को Punjabi Singer Diljit Dosanjh ने दिया जवाब#DiljitDosanjh #PunjabiSinger #TrollsReply #ReelVideo #ViralReel #DiljitFans #PunjabiVibes #EntertainmentNews pic.twitter.com/y5KJGmf1n4
— Encounter India (@Encounter_India) November 12, 2025
13 नवंबर को होने वाले इस शो से पहले दिलजीत ने कहा कि दुनिया में 2-4 लोग गलत कमेंट करने वाले मिल ही जाते हैं। मैं ऐसे लोगों की परवाह नहीं करता। ऑस्ट्रेलिया शो के दौरान दिलजीत ने कहा कि एक दौर ऐसा था जब आपकी तरक्की से रिश्तेदार जलते थे। वह आपको गलत कमेंट पास करते थे। अब तो दुनिया में कई लोग बहुत जलते हैं। उनका काम ही कुछ न कुछ कमेंट करना है। इसलिए इन सब चीजों की परवाह न करते हुए जिंदगी में आगे बढ़ना चाहिए। दिलजीत ने कहा कि कोई मुझे ड्राइवर कहे तो कहता रहे। मैं हूं ड्राइवर। इससे क्या फर्क पड़ता पड़ता है। हर हाल में खुश में रहना चाहिए। ड्राइवर होना क्या छोटी बात है। खुशी हमें बाहर से नहीं मिलेगी।
दुनिया अब पहले जैसी नहीं रह गई है। कुछ लोगों को तो मौका मिलना चाहिए आपको कुछ भी कहने को और वो कहते रहेंगे। दिलजीत ने कहा कि हम कुछ लोगों के कमेंट में उलझकर असली जिंदगी जीना भूल जाते हैं। फर्ज जरूरी हैं, लेकिन जीवन को जीना भी उतना ही जरूरी है। लेकिन अपनी जिंदगी को जीना न भूलें। उस जिंदगी को जो महाराज ने आपको दी है। खुशी के साथ। जब भी जिंदगी में खुशी के पल आएं, उनको जीना चाहिए। दिलजीत ने कहा कि मैंने महसूस किया है कि हम खुशी को बाहर से ढूंढना चाहते हैं। हम सोचते हैं कि लोग आपको खुशी देंगे, लेकिन दुनिया भर में घूमने और लंबे अनुभव से पता चला है कि खुशी तो आपके अंदर ही पड़ी है।
इस खुशी को आपको खुद अंदर से ढूंढना पड़ेगा। बाहर से कोई आपको खुशी नहीं दे सकता है। इसलिए अपने परिवार के साथ हर वो छोटे से छोटा पल बिताओ जिससे आपको खुशी मिले। ये दुनिया तो अब बहुत हार्श हो चुकी है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की सीनेटर ने हाउस में गलत कमेंट और नस्लवाद पर माफी मांगी है। मैं तो उनको भी कहना चाहता हूं कि माफी मांगने की जरूरत नहीं हैं। दिलजीत पंजाबी में कहते हैं …थोड़े बहुत चवल लोग हुंदे ने, ओहनां दा कम्म ही एह है (दुनिया में कुछ लोग होते हैं जिनका काम ही दूसरों को दुखी करना रहता है)।
दिलजीत ने कहा कि दुनिया में ऐसा कोई आदमी नहीं है जिसे प्राब्लम, झमेले और टेंशन न हो। हर आदमी को उसके हिसाब से ये सब चीजें होती हैं। आप लोग क्या सोचते हैं कि मैं स्टार हूं तो मैं इन चीजों से बचा हूं। लेकिन नहीं। मुझे अलग तरह की टेंशन हो सकती है और आपको अलग तरह की, लेकिन इनसे बच नहीं सकते। जब तक जिंदगी है, ये चलते रहेंगे। मेरा तो मानना है कि जिंदगी में दिक्कतें होनी ही चाहिए। दिक्कतें न हो तब भी क्या जिंदगी है। इनका हल करके ही तो हम सीखते हैं।