मोगाः जिले में नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 500 ग्राम हेरोइन बरामद की है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी डी सुख अमृत सिंह और डीएसपी सिटी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि एसएसपी अजय गांधी की अगुवाई में नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सीआईए की टीम ने बाइक सवार 2 आरोपियों से 500 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
दोनों आरोपियों की पहचान योधा सिंह पुत्र देशा सिंह और कोमल सिंह पुत्र अंगरेज सिंह निवासी गांव अलगो खुर्द जिला तरनतारन के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि एसआई जसबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी मोगा-कोटकपूरा बाईपास पुल के नीचे मौजूद थी। इसी दौरान मुख़बिर से सूचना मिली कि दोनों आरोपी हेरोइन बेचने के धंधे में लिप्त हैं और इस समय मोगा-जालंधर रोड स्थित दिल्ली कॉलोनी के पास ग्राहकों का इंतज़ार कर रहे हैं।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बताए स्थान पर रेड की और दोनों आरोपियों को हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल(PB-46-AM-4143) सहित काबू किया। तलाशी के दौरान आरोपी योधा सिंह के पास से एक वज़नदार मोमी लिफाफे में 500 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21/61/85 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दोनों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड हासिल कर उनसे बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक से जुड़ी जानकारी खंगाली जाएगी।