ऊना/सुशील पंडित: हम कैप्स लॉ कॉलेज बढेडा के छात्रों ने राफेल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित मूट कोर्ट प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया।यह प्रतियोगिता राफेल विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की। जिस में विभिन्न लॉ कॉलेज विश्वविद्यालयों ने भाग लिया।
संस्थान की छात्रा तमन्ना, सिमरन,व सिमर ने तृतीय बेस्ट मेमोरियल अवार्ड अपने नाम किया। इस के अलावा तमन्ना को द्वितीय बेस्ट एडवोकेट ब सिमर ने चतुर्थ बेस्ट एडवोकेट अवार्ड हासिल किया। संस्थान के अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह ने इस उपलब्धि पर बधाई दी। संस्थान के प्रिंसिपल डॉक्टर जसवंत सिंह ने छात्रों के बेहतर प्रदर्शन के लिए मूट कोट सोसाइटी की समन्वयक डॉ एकता सूद व अन्य सदस्य को इस उपलब्धि का श्रेय दिया इस मौके पर सभी सहायक प्रोफेसर मौजूद रहे।