फरीदाबादः हरियाणा के फरीदाबाद में बीते दिन पुलिस ने 300 किलो आरडीएक्स बरामद किया था। दरअसल, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सहारनपुर से एक डॉक्टर को हथियारों सहित गिरफ्तार किया था। जिससे पूछताछ के बाद बीते दिन पुलिस ने फरीदाबाद से 300 किलो आरडीएक्स बरामद किया था। वहीं आज पुलिस ने एक और जगह पर दोबारा विस्फोटक सामग्री बरामद की है।

मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-56 इलाके में क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि लगभग 50 से 60 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। जानकारी के अुनुसार, फरीदबाद में 2 बार विस्फोटक मिलने के बाद पुलिस की तरफ से लगातार सर्च ऑपेशन चलाया जा रहा है। धौज के फतेहपुर तंगा गांव में जहां हर घर की मंगलवार को तलाशी ली गई। वहीं, सेक्टर 56 में भी तलाशी अभियान चलाया गया था और यहीं पर एक जगह से 50-60 किलो संदिग्ध विस्फोटक मिला है। इस मामले में दो लोगों को भी पुलिस ने उठाया है।