हरियाणाः यात्रियों से भरी यमुनानगर डिपो की बस सुबह हादसाग्रस्त हो गई। बस सामने से आ रही कार से जा टकराई। इस दौरान कार ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बस में सवार दो से तीन यात्री जख्मी हुए हैं। हादसा खानुवाला मोड़ पर हुआ। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि बस का ड्राइवर साइड हिस्सा टूट गया। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
बस करीब 20-25 यात्रियों को लेकर डारपुर की ओर जा रही थी। मुख्य रास्ता बंद होने के कारण बस व्यासपुर-लेदी मार्ग से जा रही थी, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार उससे टकरा गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम के मुताबिक, दोनों वाहन आमने-सामने से आ रहे थे। फिलहाल हादसे में लापरवाही किसकी थी, यह जांच के बाद स्पष्ट होगा।
कार ड्राइवर की पहचान सौरभ कुमार, निवासी कलेसर, के रूप में हुई है। सौरभ की व्यासपुर में एक कार मैकेनिक की दुकान है। सोमवार सुबह करीब 10 बजे वह अपनी दुकान की ओर जा रहा था, तभी हादसा हो गया। हादसा जिस रोड पर हुआ वह सिंगल लेन था, जिसके कारण वाहनों की कतारें लग गईं।
