अमृतसरः गांव मलकपुर में 2 पक्षों में जमकर विवाद हुआ। विवाद इस कदर बढ़ गया कि एक पक्ष ने अपने कुछ साथियों को बुलाकर दूसरे पक्ष के घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। करीब दूसरे पक्ष के 5 घरों को निशाना बनाया गया। जहां हमलावरों ने घर में खिड़कियों के शीशे, अलमारी, दरवाजों के साथ-साथ रसोई में घुसकर बर्तनों सहित फ्रीज को भी नुक्सान पहुंचाया है। हर तरफ कांच ही कांच बिखरे पड़े है।
इस संबंध में पूर्व सरपंच हरजिंदर सिंह ने बताया कि उनके गांव में बीती रात 2 पक्षों में किसी रंजिश को लेकर झगड़ा हो गया था। वह मौके पर पहुंचे औऱ दोनों पक्षों में राजीनामा करवाने के लिए पहुंचे थे, लेकिन वह विवाद बिगड़ता गया। उन्होंने नहीं पता था कि आरोपी उनके घर पर भी हमला करेंगे। एक पक्ष के आरोपियों ने पांच घरों पर हमला कर दिया। घर का सारा सामान तोड़-फोड़ दिया और कुछ घरों से नकदी व सोना भी चोरी कर ले गए।
दूसरी तरफ पीड़िता शांति ने कहा कि वह अपने घर में टीवी देख रहे थे कि विरोधी पक्ष ने बाहर से लोगों को बुलाकर उनके घरों पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि हमने मेहनत-मजदूरी कर अपना घर बनाया था, लेकिन आरोपियों ने घर के सारे सामान से तोड़-फोड़ की। घर के अंदर रखी नकदी व आभूषण भी आरोपी ले गए। उन्होंने बताया कि करीब 4 लाख रुपए कैश रखा था जो आरोपी लेकर फरार हो गए। पीड़िता ने बताया कि हमें पिस्टल दिखाकर डराया-धमकाया गया, मेरी गर्भवती बहन को धक्का दिया गया और उसके कपड़े फाड़ दिए गए।
इस संबंधी थाना रामदास के एसएचओ भाग्यपाल सिंह ने बताया कि 5 नवंबर को दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा हुआ था, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के घर में दाखिल हो कर नुक्सान पहुंचाया था। दोनों पक्षों में से एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और कार्रवाई जारी है।