जालंधर, ENS: बस्ती पीरदाद इलाके में कारोबारी के बेटे का कारनामा सामने आया है। जहां तेज रफ्तार गाड़ी चला रहे कारोबारी के बेटे ने खड़ी कार में टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि कारोबारी के बेटे ने तेज रफ्तार दौरान 3 दोस्तों की जान भी खतरे में डाल दी। कहा जा रहा है कि कारोबारी के बेटे ने अचानक हैंडब्रेक लगा दी, जिसके बाद कार बेकाबू हो गई। इस घटना का दिल देहला देने वाली वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बेकाबू कार दूसरी कार को टक्कर मारती नजर आ रही है।
लोगों ने बताया कि कार सवारों का बचाव हो गया है। इन्हें हलकी चोट आई हैं। मोहल्ले में ये घटना रात साढ़े 10 बजे के करीब हुई। कार की आवाज सुन लोग बाहर आ गए। कार किसी कारोबारी की बताई जा रही है, जिसे उसका बेटा चला रहा था। गाड़ी में उसके साथ उसके दोस्त भी मौजूद बताए जा रहे हैं, जिनकी जान को भी कारोबारी के बेटे ने जोखिम में डाल दिया। लोगों ने पुलिस को घटना के बारे में सूचित कर दिया है।
अभी कारोबारी के बेटे और उसके साथ युवकों की पहचान नहीं हो पाई है। बस्ती बावा खेल पुलिस का कहना है कि वे कार का नंबर ट्रेस कर मालिक की पहचान कर रहे हैं। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि किन हालातों में ब्रेक लगाई गई, ये तो चालक के मिलने के बाद ही पता चल पाएगा। ये लोग स्टंटबाजी कर रहे थे या कार के सामने कुछ आ गया जिससे इतनी जोर की ब्रेक लगानी पड़ी, ये सब जांच के बाद ही क्लियर हो पाएगा।