ऊना /सुशील पंडित: थाना बंगाणा के अंतर्गत आती पुलिस चौकी जोल के मुलाजिमों ने 48 बोतल अवैध देसी शराब पकड़ी है और दो लोगों काबू किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर शाम के समय एसआई अशोक कुमार प्रभारी पुलिस चौकी जोल पर आधारित पुलिस टीम ने गश्त के दौरान चौकी मन्यार में एक बाइक संख्या
(एचपी 78 ए-4730)जोकि वैरियां की तरफ से चौकी मनियार सडक की और आ रही थी। को जांच के लिए रोका तो बाइक सवार दो व्यक्तियों से 48 बोतलें अवैध शराब मार्का वीआरवी सन्तरा वरामद हुई । वहीं पुलिस ने आरोपित व्यक्तियों रघुवीर सिंह पुत्र स्व0 ईश्वर सिंह गांव वडूहा डाक0 सोहारी तह0 बंगाणा व अजय परमार पुत्र जगदेव सिंह निवासी गांव वगलाना डाक0 चौकीमनियार तह0 बंगाणा जिला ऊना के विरुद्ध आवकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बंगाणा में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।