मोहालीः शहर के जीरकपुर के पटियाला हाईवे पर दिनदहाड़े एक होटल कर्मचारी पर बाइक सवार बदमाशों द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया है। कर्मचारी ने भागकर अपनी जान बचाई, जबकि फायरिंग में 2 कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। इस तरह दिनदहाड़े गोली चलने से लोग सहम गए हैं।

वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभी गोली चलाने की वजह सामने नहीं आई है। हमलावरों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।