होशियारपुरः नारायण नगर-बैंक कालोनी शिव सेना हिन्दुस्तान पंजाब के उपाध्यक्ष रजिंदर राणा पर 6 तारीख को हमला हुआ था। दअसल, घटना के दौरान राणा पर गाड़ी में सवार होकर आए कुछ लोगों ने तेजधार हत्यारों से हमला किया। इस घटना के दौरान शिव सेना नेता ने भाग कर जान बचाई। इस झगड़े में गोली भी चली है। वहीं इस घटना में एक युवक घायल बताया जा रहा है। वहीं इस मामले को लेकर आज शिव नेता रजिंदर राणा ने प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है।
रजिंदर राणा और शिव सेना नेताओं ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस आरोपियों को बचाने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी में स्पष्ट दिखता है कि कैसे आरोपी उस पर और उसके बेटे पर हमला कर रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने केवल एक मामूली धाराओं में ही एफआईआर दर्ज कर दी। उन्होंने कहा कि पुलिस का कहना है कि वहां कोई गोली नहीं चली, जबकि पीजीआई चंडीगढ़ के डॉक्टरों ने गोली लगी होने की पुष्टि की है।
राणा ने कहा कि पुलिस इसे गैंगवार से जोड़ रही है, जो पूरी तरह से गलत है। राणा ने कहा कि 2020 में भी इन्हीं लोगों ने उन पर हमला किया था। जिसके बाद अब 6 तारीख को दोबारा से हमला किया है। उन्होंने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस ने अभी भी हत्या का मामला दर्ज नहीं किया तो जल्द एसएसपी दफ्तर का घेराव किया जाएगा।
