संगरूरः पंजाब के संगरूर में बच्चों से भरी निजी स्कूल की बस हादसे का शिकार हो गई। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब पब्लिक स्कूल की 3 बसें पिकनिक के लिए जा रही थी। इस दौरान तीनों बसों में से एक बस पेड़ से टकरा गई। इस घटना में बस में सवार 12 छात्र और 3 कर्मचारी घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
शुरुआती जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर को अटैक आया था, जिससे यह हादसा हुआ। बता दें कि पंजाब पब्लिक स्कूल की तीन बसें पंचकूला पिकनिक के लिए जा रही थी। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, हादसे की जांच में पुलिस टीम जुट गई हैं। पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
