बमाको: पश्चिम अफ्रीकी देश से भारतीयों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, अफ्रीकी देशों में पिछले कुछ सालों में आतंकवाद तेज़ी से बढ़ा है। वहीं अब पश्चिमी अफ्रीकी देश माली (Mali) से भारतीयों के कुछ बंदूकधारी आतंकियों द्वारा अपहरण करने की घटना सामने आई है। जहां माली में 5 भारतीय नागरिकों का अपहरण कर लिया गया है। यह जानकारी फ्रांस की समाचार एजेंसी को माली की एक सुरक्षा एजेंसी और अपहृतों की कंपनी के प्रतिनिधियों ने दी है।
एंजेसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ये सभी भारतीय कोबरी इलाके में काम करते थे, जहां वे एक विद्युत परियोजना पर काम कर रहे थे। कंपनी के एक प्रवक्ता ने पांचों भारतीय इंजीनियरों के अपहरण की पुष्टि की है और कहा है कि बाकी भारतीय कर्मचारियों को तत्काल राजधानी बमाको भेज दिया गया है। कुछ रिपोर्ट्स में आशंका जताई गई है कि जिन लोगों का अपहरण किया गया है, वो इंजीनियर हैं, लेकिन हमारे पास फिलहाल आधिकारिक जानकारी नहीं है। फिलहाल किसी आतंकी संगठन ने इस किडनैपिंग की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।
हालांकि गौर करने वाली बात है कि माली में सैन्य शासन के बावजूद अस्थिरता बढ़ती जा रही है। अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट का माली में प्रभाव बढ़ रहा है। माली में अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट से संबंधित आतंकी संगठन जमात नुसरत अल-इस्लाम वल-मुस्लिमीन काफी एक्टिव है। ऐसे में इसी आतंकी संगठन पर इस वारदात को अंजाम देने का शक है, क्योंकि पहले भी जमात नुसरत अल-इस्लाम वल-मुस्लिमीन इस तरह की किडनैपिंग और कई आतंकी हमलों को अंजाम दे चुका है।
बता दें कि माली में लंबे समय से अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकवादी समूह आतंकी हमले करते रहे हैं। ये पूरा देश हिंसा में जूझ रहा है। इन आतंकी संगठनों की गतिविधियां अब देश के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों तक फैल चुकी हैं। खास तौर पर ग्रुप फॉर द सपोर्ट ऑफ इस्लाम एंड मुस्लिम्स (JNIM), जिसका अल-कायदा से संबंध है, उसने हाल के महीनों में माली के कई हिस्सों में ईंधन नाकेबंदी की है। इसने लोगों, खासकर विदेशियों का अपहरण करना शुरू कर दिया है, ताकि फिरौती की रकम वसूला जा सके।