फतेहगढ़ साहिबः खेल जगत से एक और दुखद खबर सामने आई है। यहां कबड्डी खिलाड़ी बिट्टू बलियाल की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, बीते दिन फतेहगढ़ साहिब में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान रेड करने के बाद बिट्टू बलियाल को दिल का दौरा पड़ गया और मैदान में ही उसने दम तोड़ दिया। कबड्डी खिलाड़ी बिट्टू बलियाल ने जिंदगी के साथ लंबा संघर्ष किया। बिट्टू बलियाल के माता-पिता और बड़े भाई की पहले ही मौत हो चुकी है।
इसके बाद बिट्टू बलियाल बीमार रहने लगा था। बता दें कि बिट्टू बलियाल के तीन स्टंट भी पड़े हुए थे। अपनी सेहत ठीक होने के बाद अब उसने लंबे समय के बाद मैदान में वापसी की थी लेकिन परमात्मा को कुछ और मंजूर था। बिट्टू बलियाल को चाहने वाले सदमे में हैं।