लुधियानाः युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। जिसका CCTV सामने आया है। सीसीटीवी में दिख रहा है कि सुबह करीब 4:30 बजे कुछ लोग एक युवक को पकड़कर खंभे से बांधते है और फिर बेरहमी से उसकी पिटाई करते है। युवक के चेहरे पर थप्पड़ मारे गए और पेट पर लात-घूंसे बरसाए गए। लगातार मारपीट से युवक का पूरा शरीर नील पड़ गया। घटना कोचर मार्केट इलाके की है।
खंभे से बांध युवक को मारे थ-प्पड़ और ला/त घूं*से, मौ/त, देखें CCTV
NEWS:https://t.co/2w1937TMgn#PunjabNews #ViralCCTV #MurderCase #YouthBeaten #CrimeVideo #BreakingNews #JalandharNews #ViolenceIncident #PoliceInvestigation #LocalNews pic.twitter.com/SmCE3cTOix— Encounter India (@Encounter_India) November 8, 2025
फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। ACP गुरइकबाल सिंह ने बताया कि यह पूरी घटना थाना डिवीजन 5 के अंतर्गत पुलिस चौकी कोचर मार्केट के इलाके की है। पुलिस को जब तक सूचना मिली तब तक घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया जा चुका था जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि मौत का कारण अत्यधिक पिटाई से हुई आंतरिक चोटें हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट कारणों का पता चल सकेगा।
मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। वहीं, CCTV फुटेज और आसपास के कैमरों की मदद से पिटाई करने वालों की पहचान कर ली गई है। इनमें एक बाप-बेटे पर मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल दोनों फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। ACP गुरइकबाल सिंह ने कहा लोगों द्वारा किसी को खंभे से बांधकर इस तरह मारना बेहद गंभीर मामला है। चाहे व्यक्ति पर कोई शक क्यों न हो कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है। इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।