ऊना/सुशील पंडित: चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदर्शन बबलू और उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने आज (शुक्रवार) को शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से सौजन्य भेंट की और माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव 2025 का निमंत्रण पत्र भेंट किया।
बता दें, भव्य माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव 2025 का आयोजन 14 से 16 नवम्बर तक किया जाएगा। यह तीन दिवसीय महोत्सव माता श्री चिंतपूर्णी जी के दिव्य आशीर्वाद को समर्पित एक आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और भक्ति से परिपूर्ण उत्सव होगा, जो श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का अनुपम संगम प्रस्तुत करेगा।
विधायक सुदर्शन बबलू ने कहा कि यह महोत्सव चिंतपूर्णी धाम की आध्यात्मिक आभा और क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम बनेगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए आस्था, भक्ति और उत्सव का अद्भुत अनुभव होगा।
उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि महोत्सव को भव्यता और व्यापक जनसहभागिता के साथ संपन्न करवाने के लिए सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि इस वर्ष का महोत्सव संगठन, अनुशासन और सांस्कृतिक विविधता का उत्कृष्ट उदाहरण बने।
यह पावन आयोजन पूरे क्षेत्र से हजारों श्रद्धालुओं को एक साथ जोड़ते हुए भक्ति, संस्कृति और समर्पण की भावना को नई ऊर्जा प्रदान करेगा।