ऊना/सुशील पंडित: सक्षम बॉक्सिंग क्लब, अंब की दो होनहार खिलाड़ी अक्षरा और महक भारद्वाज को आज एसडीएम अंब सचिन शर्मा ने सम्मानित किया। दोनों खिलाड़ियों ने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में 28 अगस्त से 3 नवम्बर तक आयोजित अंडर-17 बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

एसडीएम अंब ने कहा कि अक्षरा और महक की यह उपलब्धि अंब क्षेत्र ही नहीं, बल्कि पूरे जिला ऊना और हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि इन बेटियों ने कड़ी मेहनत और लगन से प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।
उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों की ओर कदम बढ़ाने चाहिए, क्योंकि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच भी विकसित करते हैं।
इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की कुल 12 बालिका बॉक्सर खिलाड़ियों ने भाग लिया था। मेडल जीतकर लौटने पर दोनों खिलाड़ियों का मेहतपुर बॉर्डर पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
एसडीएम अंब ने बताया कि सक्षम बॉक्सिंग क्लब, अंब में करीब 60 खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं, जिनमें से कई खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में ये खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर सक्षम बॉक्सिंग क्लब के बॉक्सिंग कोच राजेश और सरोज शर्मा सहित अन्य उपस्थित र