मोहालीः पंजाब कांग्रेस अमरिंदर सिंह की मुश्किलें अभी थमने का नाम नहीं ले रही कि अब प्रताप बाजवा एक नए मामले में विवादों में घिर गए है। दरअसल, तरनतारन उप चुनाव के दौरान एक रैली में भाई जैता जी की तस्वीर के ऊपर कांग्रेस नेताओं की तस्वीरें लगाने को लेकर विवाद और भी गहरा होता जा रहा है। पंजाब अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन जसबीर सिंह गढ़ी ने इस मामले में कांग्रेस पार्टी को एक और नोटिस जारी किया है।

आयोग ने विरोधी दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा को 10 नवंबर को व्यक्तिगत रूप से और तरनतारन जिले के डिप्टी कमीश्नर को 17 नवंबर को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया है। इस मामले में आयोग का यह दूसरा नोटिस है। इससे पहले राज्य कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को भी नोटिस जारी किया गया था।

एएससी कमीशन ने पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग अधिनियम, 2004 की धारा 10(2)(h) के तहत मामले की स्वयं जांच शुरू कर दी है। आयोग ने कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए भाई जीवन सिंह (भाई जिता) और 9वीं पातशाही, श्री गुरु तेग बहादर की तस्वीरों का अपमानजनक उपयोग संबंधी शिकायतें प्राप्त हुई हैं।
इसके आधार पर दोनों धड़ों को नोटिस जारी किए गए हैं। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि निर्धारित तारीख तक जवाब और रिपोर्ट जमा नहीं करवाई जाती है, तो कमीश्न धारा 10(1) के तहत अपनी सिविल कार्रवाई जारी रखेगा।