लुधियानाः शादी समारोह में अब चोरों ने घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया है। हाल ही में अमृतसर में शादी समारोह में चोरी की घटना सामने आई थी। वहीं अब ताजा मामला फिरोजपुर रोड स्थित लुधियाना गार्डन से चोरी का सामने आया है। जहां शादी समारोह के दौरान शातिर चोर ने दूल्हे की मां का पर्स चुरा लिया। बताया जा रहा है कि पर्स में करीब 9 तोला सोना और 1 लाख रुपए कैश मौजूद था। चोरी की घटना वहीं पैलेस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में देखा गया कि चोर ‘वेटर’ जैसा स्टाफ मेंबर बनकर आया।
इस दौरान उसने मौका मिलते ही घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया। मामले की जानकारी देते हुए हैबोवाल की रहने वाली शिकायतकर्ता लवली साहनी ने बताया कि उनके बेटे अमित साहनी की शादी 3 नवंबर को लुधियाना गार्डन में थी। लवली साहनी सोफे पर बैठी थीं और उनका पर्स उनके पास रखा था। इसी दौरान एक महिला रिश्तेदार उनसे मिलने आईं। जैसे ही वह उनसे मिलने के लिए उठीं चोर को मौका मिल गया।
युवक आया और बड़ी चालाकी से पर्स उठाया और पैलेस को कोर्ट में छिपाकर फरार हो गया। पर्स में 9 तोले सोना और 1 लाख रुपए कैश था। पीड़िता लवली साहनी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोर पहले से ही शादी समारोह में मौजूद था और रेकी कर रहा था। जैसे ही उन्हें महिला रिश्तेदार से मिलने का मौका मिला, वह तुरंत आया और पर्स लेकर भाग गया। उसने काले रंग का कोट-पैंट पहन रखा था।
देखने में वह वेटर या स्टाफ मेंबर जैसा लग रहा था। पीड़िता ने मुल्लापुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि शिकायतकर्ता लवली साहनी का कहना है इस मामले की शिकायत पुलिस को दे दी गई थी, लेकिन पुलिस ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है। इस मामले पर एएसआई इंद्रजीत सिंह का कहना है कि उन्हें शिकायत मिल गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की तलाश की जा रही है। फिलहाल अभी तक कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई चोर को गिरफ्तार कर FIR दर्ज की जाएगी।