लुधियानाः जिले के जसंवत नगर इलाके में चोरी की घटना सामने आई है। जहां कैंसर अस्पताल में काम करने वाली महिला कर्मचारी के घर लाखों की चोरी हो गई। मिली जानकारी के अनुसार चोर दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर करीब 4 लाख रुपये के सोने के गहने और 70 हजार रुपए कैश लेकर फरार हो गए। वहीं सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। फुटेज में एक नौजवान चोर आराम से घर की गली से बाहर जाता नजर आ रहा है।
ममता ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस थाना डिवीज़न नंबर 7 को दी। परिवार को वारदात का उस समय पता चला, जब दोपहर 2 बजे महिला की बेटी काम से घर लौटी। इस दौरान उसने देखा कि घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। वहीं घर के अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था। जिसके बाद बच्ची ने माता को घटना की जानकारी दी। वहीं पीड़ित ममता ने बताया कि वह लुधियाना के कैंसर अस्पताल में काम करती हैं। रोज़ की तरह वह और उनका परिवार सुबह 8:30 बजे काम के लिए घर से निकल गए थे।
दोपहर करीब 2 बजे जब उनकी बेटी घर आई तो उसने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। बेटी ने तुरंत अंदर जाकर देखा तो कमरे का सारा सामान बिखरा हुआ था। घबराकर उसने अपने मुझे फोन कर चोरी की सूचना दी। सूचना मिलते ही ममता अस्पताल से छुट्टी लेकर घर पहुंचीं। उन्होंने चेक किया तो अलमारी का ताला टूटा हुआ था। चोर अलमारी में रखा सोने का कीमती सामान, जिसमें एक किटी सेट, 2 रिंग, 2 टॉप्स और 1 चेन चुरा ले गए। ममता के अनुसार चोरी हुए गोल्ड की कीमत करीब 4 लाख रुपये है।
चोर 70 हजार रुपए कैश भी ले गए। ममता ने बताया कि उसने बच्चों की फीस जमा करवाने के लिए कमेटी से पैसा जुटाया था। दूसरी ओर पुलिस ने मामले में शिकायत मिलने की पुष्टि की है। डिवीज़न नंबर 7 के अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर मुलाजिमों को भेजा गया था। पुलिस का कहना है सीसीटीवी फुटेज में एक नौजवान नज़र आया है जिसकी पड़ताल की जा रही है। शिकायत मिल गई है और मामले में जल्द ही FIR दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।