अमृतसरः जंडियाला गुरु में दिनदहाड़े पंसारी की दुकान पर गोलियां चलाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार तीन नौजवानों की ओर से दुकान पर गोलियां चलाई गईं। यह वारदात दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है, जिस के आधार पर पुलिस ने जांच तेज कर दी है।
पंसारी की दुकान पर बाइक सवार तीन युवकों ने चलाई गो/लियां, देखें CCTV
NEWS:https://t.co/uDukVnwQAw#PunjabNews #FiringIncident #CCTVVideo #PansariShop #BikeRiders #JalandharNews #PunjabCrime #ViralVideo #Gunshots #CrimeNews #BreakingNews #EncounterEditor pic.twitter.com/hVIftFun3S— Encounter India (@Encounter_India) November 7, 2025
दुकान मालिक ने बताया कि कुछ समय पहले उसके पास फिरौती के लिए फोन आया था, जिसमें मशहूर गैंगस्टर केशव की ओर से 50 लाख की मांग की गई थी। उसने फिरौती राशि न देने का फैसला किया, जिसके बाद तीन नौजवान एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और दुकान पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस दौरान गोलियां दुकान के बाहर लगे कांच के दरवाजे पर जा लगी। जिससे कांच का दरवाजा टूट गया और मालिक को चोटें आई है।
दुकान मालिक ने अपने बचाव के लिए अपने लाइसेंसी पिस्तौल से फायरिंग की। जिसके बाद बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंच पुलिस ने सबूत इकट्ठे कर लिए हैं और आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों की पहचान जल्द ही कर ली जाएगी और उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।