लुधियानाः शहर के मौजपुरा बाजार में देर रात बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है, जहां मशहूर शॉल की दुकान Supreme Kashmir Arts को चोरों ने निशाना बनाया। मिली जानकारी के अनुसार, अज्ञात चोर रात में एक टेंपो में सवार होकर दुकान पर पहुंचे और दुकान का शटर तोड़कर लाखों रुपये का शॉल टेंपो में लादकर फरार हो गया। दुकान मालिक को सुबह घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया। इस दौरान सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें व्यक्ति टेंपो में सामान लादते हुए साफ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने फुटेज को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शॉल की दुकान के मालिक ने उन्हें सूचना दी थी कि उनकी दुकान पर चोरी हुई है जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने दुकान मालिक के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोर की पहचान करने की कोशिश की जा रही है और जल्द ही इस मामले में आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।