बिजनेसः शेयर बाजार में आज फ्लैट ओपनिंग देखने को मिली। बीएसई बेंचमार्क इंडेक्स 57.54 अंक चढ़कर 83,516.69 के लेवल पर खुला, जबकि मंगलवार को 83,459.15 के लेवल पर बंद हुआ था। वहीं, NSE बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 आज 4 अंकों की गिरावट के साथ 25,593.35 के लेवल पर ओपन हुआ। मंगलवार को निफ्टी 50 इंडेक्स ने 25,597.65 के लेवल पर क्लोजिंग दी थी।
इन शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल
गुरुवार को सुबह 9:30 बजे सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में सबसे अधिक उछाल एशियन पेंट्स के शेयरों में देखने को मिला है। यह 4.70 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में करीब 2 प्रतिशत की तेजी देखी जा रही है। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयरों में करीब 1.5 प्रतिशत का उछाल आया है, जबकि SBI में 1.34 प्रतिशत और L&T के शेयरों में 1 प्रतिशत से अधिक का उछाल दर्ज किया गया है।
ओरक्ला इंडिया की हो सकती है धमाकेदार लिस्टिंग
शेयर बाजार में आज ओरक्ला इंडिया के शेयर लिस्टिंग के लिए तैयार हैं। MTR फूड्स की पैरेंट कंपनी ओरक्ला इंडिया लिमिटेड के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) दोनों एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे। ओरक्ला इंडिया का GMP अच्छी लिस्टिंग की ओर इशारा कर रहा है। यानी निवेशकों को सेकेंड्री मार्केट में शेयर लिस्ट होने के बाद अच्छा मुनाफा मिल सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि मार्केट की मौजूदा स्थिति सुस्त होने के बावजूद शेयरों की शुरुआत शानदार रहेगी।
ओरक्ला इंडिया लिमिटेड के शेयर ग्रे मार्केट में 66 रुपये प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। यानी ओरक्ला इंडिया का GMP 66 रुपये प्रति शेयर है। इस आधार पर आज शेयरों की लिस्टिंग 796 रुपये के आसपास हो सकती है। यह आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 730 रुपये से 9 प्रतिशत अधिक है। हालांकि, GMP पूरी तरह से मार्केट की मौजूदा स्थिति पर निर्भर करता है।