जालंधर, ENS: देहात पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए महिला सहित 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, स्पेक्टर पुष्प बाली इंचार्ज सीआईए स्टाफ की टीम ने नशा तस्कर को काबू कर उसके कब्जे से 154 ग्राम हेरोइन बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शिव सिंह उर्फ शिवा पुत्र जसबीर सिंह निवासी माता रानी मोहल्ला, गांव बाबा बकाला, जिला अमृतसर और इंद्रजीत कौर पत्नी कुलदीप सिंह निवासी गांव पल्ला, थाना मेहता, जिला अमृतसर के रूप में हुई है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी शिव सिंह उर्फ शिवा के खिलाफ पहले भी मुकदमा नं. 147 दिनांक 24-07-2025 अपराध 218,29-61-85 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना ब्यास जिला अमृतसर में दर्ज है। वहीं अब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके दोनों के खिलाफ एफआईआर संख्या 281 दिनांक 04-11-2025 अपराध 21बी-61-85 एनडीपीएस एक्ट पुलिस स्टेशन करतारपुर, जालंधर में दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि 4 नवंबर को सीआईए स्टाफ एसआई निर्मल सिंह समेत साथी कर्मचारी गश्त पर तैनात थे। इस दौरान वह विधिपुर से करतारपुर-दयालपुर लिंक रोड से करतारपुर की तरफ जा रहे थे।
वहीं पुलिस पार्टी गुरुद्वारा बुगा साहिब दयालपुर से 100 गज पीछे तो बाएं हाथ खाली खेत में एक नौजवान लड़का और एक महिला खड़े दिखाई दिए। दोनों पुलिस पार्टी की गाड़ी को अपने तरफ आता देख घबरा गए और मौके से भागने लगे। जिसके बाद एसआई निर्मल सिंह ने शक आधार पर दोनों को काबू किया और उनका नाम पता पूछा। व्यक्ति ने अपना नाम शिव सिंह उर्फ शिवा पुत्र जसबीर सिंह और महिला ने अपना नाम इंद्रजीत कौर पत्नी कुलदीप सिंह बताया। पुलिस ने जब दोनों की तालाशी तो दोनों के कब्जे में 154 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके दोनों के खिलाफ मुकदमा नंबर 281 तिथि 4 नवंबर 2025 जुर्म 21B-61-85 NDPS Act थाना करतारपुर जिला जालंधर में दर्ज किया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी मिलकर हेरोइन बेचने का धंधा काफी समय से कर रहे हैं। दोनों मिलकर अपने साथी रवि निवासी बाबा बकाला के पास से हेरोइन लेकर जालंधर और आसपास के इलाके में बेचने का धंधा करते हैं। बीते दिन भी दोनों हेरोइन की सप्लाई देने के लिए इलाका करतारपुर की तरफ आए थे। जिन्हें सीआईए स्टाफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी शिव सिंह उर्फ शिवा के खिलाफ पहले भी थाना ब्यास जिला अमृतसर देहात में हेरोइन का मुकदमा दर्ज है। जिसमें वह जमानत पर जेल पर आया है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।
