जालंधर, ENS: श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर कई लोगों द्वारा सेवा की जा रही है। जहां कई फास्ट फूड के लोग 13 रुपए में फास्ट फूड खिलाने की सेवा कर रहे है, वहीं इस अवसर पर नाम सेवा संगत अपने अंदाज में इस पर्व को मना रही है। इसी तरह शहर में एक सिख फैमिली की तरफ से गुरुपर्व के मौके पर 13 रुपए में कढ़ी व राजमा चावल की सेवा की जा रही है।
मामले की जानकारी देते हुए रेहड़ी चालक कमलजीत सिंह ने बताया कि वह पिछले करीब 3 सालों से यह काम कर रहा है। वह रेहड़ी लगाकर घर का खाना बेचकर परिवार का गुजारा करते हैं। उन्होंने कहा कि आज गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व है। इस अवसर को लेकर उन्होंने कहा कि हम सभी उनके बच्चे हैं और हमें उनके सिद्धांतों पर चलने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि उन्हीं का सिद्धांत था कि उन्होंने सब कुछ एक 13-13 रुपए में तोल दिया था। वह हमेशा कहते थे कि मेरा कुछ नहीं है सब तेरा ही है। उन्हीं के सिद्धांत पर चलते हुए आज 13 रुपए में कड़ी और राजमा चावल की सेवा की जा रही है। उन्होंने सभी संगत को अपील करते हुए कहा कि सभी को गुरु नानक देव जी के सिद्धांतों पर चलने की जरूरत है।