होशियारपुर: जिले भर में अवैध नशों के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान ड्राइवर मोहित कुमार, बृजेश कुमार व जसप्रीत सिंह के रूप में हुई है।
ये कार्रवाई होशियारपुर के एसएसपी संदीप कुमार मलिक के नेतृत्व में थाना प्रभारी एसआई गुरदीप सिंह की टीम ने की है। मामले संबंधी जानकारी देते हुए पुलिस टीम ने बताया कि एसएसपी के दिशा निर्देशों पर जगह-जगह नाका बंदी की गई थी। इसी दौरान फगवाड़ा वाले साइड से होशियापुर कि तरफ जा रही छोटा पिकअप को शक के आधार रोका गया। जिस वेरका लिखा था। इसके बाद सख्ती से पूछताछ की गई। जिसके बाद ड्राइवर मोहित कुमार ने बताया गाड़ी में शराब है। इसके बाद तुरंत पुलिस टीम गाड़ी की पूरी तलाशी ली। जिसके बाद कई तरह की 108 पेटी अवैध शराब बरामद हुई।
पुलिस टीम ने मामले संबंधी मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा। जिसके बाद आगे की पूछताछ की जाएगी।