जालंधर, ENS: महानगर के डिफेंस कॉलोनी के पास कार में अचानक आग लग गई। कार से उतरकर बुजुर्ग और महिला ने देखा कि इंजन में अचानक आग लग गई। जिसके बाद घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंची और एक गाड़ी की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।
बातचीत के दौरान दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि डिफेंस कॉलोनी में कार में आग लगी है। उन्होंने कहा कि कार के हीट होने के कारण उसमें हल्की-सी आग और धुआं निकलने लगा था। इस डर से बुजुर्ग कार चालक और उससे मौजूद महिला घबरा गए और उन्हें सूचना घटना की सूचना दी।