बठिंडा। पंजाब में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए तमाम समाजसेवी संस्थाएं पीड़ित लोगों के मदद के लिये आगे आई हैं। इसी कड़ी में इंग्लैंड में रहने वाली महिलाओं ने जिले की समाज सेवी संस्था को पीड़ितों के लिए मेडिकल किट भेजी जा रही हैं।
संस्था के वर्करों ने बताया कि सुखमणी साहिब पाठ सेवा ग्रुप ने इंग्लैंड में रहने वाली पंजाबी महिलाओं की ओर से पैसे इकट्ठे कर हमें भेजे हैं और उन पैसों से हमने लगभग 200 मेडिकल किट तैयार की हैं, जिनमें से लगभग 20 प्लास्टिक के डिब्बों में दवाइयां हैं जिन्हें हम अब फाजिल्का में पीड़ितों को देने जा रहे हैं। ये दवाइयां बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए उपयोगी होंगी।
एसएसपी फाजिल्का के साथ मिलकर हम यह सारी मेडिकल किटें पीड़ितों तक पहुंचाएंगे जहां एसएसपी फाजिल्का हमें निर्देश देंगे। आगे भी हम इसी तरह से अपनी ओर से पीड़ितों की मदद करते रहेंगे।