लुधियाना: जिले के जगराओं में बीते दिनों हरी सिंह रोड पर कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एसएसपी ऑफिस के पास हुई इस घटना के बाद पूरे शहर की कानून व्यवसथा और पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े किए थे।
अब इस मामले में ग्रामीण पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी सिर्फ 48 घंटे में सुलझा दी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लुधियाना ग्रामीण के एसएसपी अंकुर गुप्ता ने जानकारी दी है कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो मुख्य आरोपियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।
एसएसपी गुप्ता ने बताया कि इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ हनी और गगनदीप सिंह उर्फ गगना को 2 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड लिया जाएगा।
पुलिस रिमांड लेकर उनसे आगे की पूछताछ करेगी। पुलिस की टीमें बाकी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार छापेमारी कर रही है। उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।