अमृतसर। पुलिस ने नशे की अवैध तस्करी को लेकर कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिससे 60 ग्राम हैरोइन बरामद हुई है। युवक की पहचान दीपक सिंह पुत्र मलकीत सिंह (22) निवासी जिला अमृतसर के रूप में हुई। ये कार्रवाई पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज के नेतृत्व में डीसीपी क्राइम मनप्रीत सिंह सूदन ने डिटेक्टिव स्टाफ संग की है।
गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने मामले संबंधी जानकारी देेते हुए बताया कि डिटेक्टिव स्टाफ की टीम रुटीन गश्त पर थी। इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि सेक्टर-1 पंचकूला स्थित सूरज सिनेमा के पास एक युवक हेरोइन बेचने जा रहा है। जिसके तुरंत बाद कार्रवाई करते हुए डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज मनदीप के नेतृत्व में एक टीम मौके पर रवाना की गई। टीम ने क्षेत्र की घेराबंदी की और संदिग्ध युवक को बिना देर किए दबोच लिया।
आरोपी को अदालत में किया गया पेश
डीसीपी क्राइम मनप्रीत सिंह सूदन ने जानकारी दी कि प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है कि वह अमृतसर से हेरोइन की सप्लाई लेकर पंचकूला में अवैध रूप से बेचने पहुंचा था। आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी से यह भी पता लगाने में जुटी है कि वह किन-किन इलाकों में सप्लाई करता था, किन लोगों से माल लेता व किसे आगे पहुंचाता था। रिमांड के दौरान आरोपी से मिलने वाले इनपुट के आधार पर पुलिस जल्द ही नेटवर्क में जुड़े अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करेगी। पंचकूला पुलिस ने स्पष्ट किया है कि हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के लक्ष्य के तहत इस तरह की सख्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।